Manager's Message



श्री हरिनरायण सिंह यादव
प्रबन्‍धक

Message

सन्‍त बूला सत्‍यनाम दास बीरबल स्नातकोत्तर महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक स्थापित तथा ख्यातिप्राप्त नाम है | इस महविद्यालत में उत्तम शिक्षा पद्धति, योग्य एवं अनुभवी प्राध्यापक, स्तरीय अनुशासन व्यवस्था तथा व्यक्तित्व निर्माणकारी सह शैक्षणिक गतिविधियो इसे एक उत्तम शिक्षा संस्थान के रूप में स्थापित करती है | जहां एक ओर महाविद्यालय में परम्परागत विषयों का शिक्षण होता है, वही बीoए०, डी०एल०एड० एवं बी०एड०‚ एम0ए0‚एम.एस–सी0 जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का संचालन होता है |

ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित यह महाविद्यालय क्षेत्रीय युवाओ की उच्च शिक्षा तथा व्यावसायिक शिक्षा की आवश्यकता की पूर्ति करके उनमे वैश्विक उपयोगिता की वृद्धि करने में सहयोग प्रदान करता है |

छात्र-छात्राओ के सर्वागीण विकास के प्रतिवद्ध यह महाविद्यालय अपनी "संस्कारित-शिक्षण-प्रणाली" हेतु निरंतर प्रयत्नशील है |

महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओ को मेरे तथा महाविद्यालय परिवार की ओर से भावी जीवन की शुभकामनाओ के साथ |